Categories
Categories
by on October 26, 2020
70 views
आज सुपर संडे मे दूसरा मुकाबला शाम 7:30बजे से शेख जाएद स्टेडियम, अबू धाबी मे खेला जा रहा है। मुंबई के कप्तान पोलार्ड ने बेस्ट कैमरा मोबाइल फ़ोन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। आईपीएल का लाइव मैच स्टार गोल्ड और स्टार स्पोर्ट पर देख सकते है, साथ ही लाइव स्कोर डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते है।
मुंबई आज का मैच जीतकर अंकतालिका मे टॉप पर पहुंचना चाहेंगी। वही राजस्थान 2 अंक प्राप्त करके अपनी उम्मीद को जीवित रखना चाहेंगी । मुंबई को टीम ने अब तक खेले गए मुकाबलों मे अमेज़न अफिलिएट मार्केटिंग -सुरुवाती जानकारी शानदार प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा आज का भी मैच मे नहीं खेल रहे है, उनकी जगह टीम मे आज सौरभ तिवारी को मौका मिला। रोहित की गैर मौजूदगी मे दी कॉक का साथ देने ईशान किशन सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर आये है। मुंबई की शुरुआत कुछ ठीक नहीं रही डिकॉक सिर्फ 6 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का 1 ला शिकार बने।
उनके जगह बल्लेबाजी करने आये सुर्यकुमार यादव ने ईशान किशन का अच्छी तरह से साथ निभाते हुए शानदार 83 रनो की पार्टनरशिप बनाई। 2विकेट के रूप मे ईशान किशन त्यागी की गेंदबाजी मे टी २० विश्व कप - 2021,2022भारत में आयोजित आउट हुए उन्होंने 36 गेंदों पर 37 रन बनाये। थोड़ी ही देर बाद सूर्यकुमार भी 24 गेंंदोरे पर 40 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद आये पोलार्ड पहली ही गेंद पर आउट हुए। सौरभ तिवारी ने 25 गेंदों पर 34 रन बनाये। हार्दिक पांड्या की 21 बॉल पर खेली गयी धमाकेदार 60 रनो की बदौलत मुंबई ने 20 ओवर मे 195 रन बना लिए है। और राजस्थान के सामने पहाड़नुमा लक्ष रखा है.
Be the first person to like this.